रायबरेली में जस्टिस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, सत्ता परिवर्तन के लिए बनी रणनीति

राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रपाल पासी ने अपने संबोधन में कहा कि जस्टिस पार्टी शोषित, वंचित और समाज के पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कमी, बिजली संकट और युवाओं को बेरोजगारी जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाना पार्टी की प्राथमिकता है।

रायबरेली में जस्टिस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, सत्ता परिवर्तन के लिए बनी रणनीति
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। जस्टिस पार्टी ने आगामी पंचायत और 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को मजबूत करने के उद्देश्य से रायबरेली में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रपाल पासी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रपाल पासी ने अपने संबोधन में कहा कि जस्टिस पार्टी शोषित, वंचित और समाज के पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कमी, बिजली संकट और युवाओं को बेरोजगारी जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाना पार्टी की प्राथमिकता है। पासी ने जोर देकर कहा कि सत्ता में आने पर किसानों और बेरोजगार युवाओं के हित में ठोस नीतियां बनाई जाएंगी।

कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और पार्टी की नीतियों के प्रति एकजुटता दिखाई। सम्मेलन के दौरान संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक सक्रियता और जनता के बीच पहुंच बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।