अयोध्या में धूमधाम से निकली श्रीसीताराम विवाह की भव्य बारात, भक्तिमय माहौल में झूम उठी रामनगरी

शहर के प्रमुख मठ-मंदिरों से श्रीसीताराम विवाह की भव्य बारात बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक वैदिक रीति से निकाली गई।

अयोध्या में धूमधाम से निकली श्रीसीताराम विवाह की भव्य बारात, भक्तिमय माहौल में झूम उठी रामनगरी
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज़। भगवान श्रीराम और माता सीता के पावन विवाहोत्सव के अवसर पर सोमवार को रामनगरी अयोध्या भक्ति और उल्लास से सराबोर रही। शहर के प्रमुख मठ-मंदिरों से श्रीसीताराम विवाह की भव्य बारात बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक वैदिक रीति से निकाली गई। ध्वजारोहण के बाद प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा ने पूरे शहर में उत्सव का रंग बिखेर दिया।

शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के आकर्षक स्वरूप सबके आकर्षण का केंद्र बने रहे। महिलाओं ने नृत्य-गीतों के साथ बारात का स्वागत किया। हाथियों, घोड़ों, साधु-संतों, बैंड-बाजों और भक्तों की सहभागिता से पूरा मार्ग गूंज उठा और वातावरण 'जय श्रीराम' के उद्घोष से भक्तिमय हो गया।

यह पवित्र राम बारात कनक भवन, दशरथ महल, रंग महल, लक्ष्मण किला, जानकी महल ट्रस्ट, हनुमत निवास, मंत्रार्थ मंडपम, रामसखी मंदिर, गहोई मंदिर और दिव्य कला कुंज से निकली। मार्ग भर में भक्तों ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया और पुष्पवर्षा की।

अयोध्या के संत-महंतों ने सीताराम विवाह महोत्सव पर सभी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और अधिक भव्य बनाता है।