वृद्धाश्रम के वृद्धजन भी आज महाकुंभ में संगम की पवित्र जल में लगाएंगे डुबकी

वृद्धाश्रम महुली में निवासरत वृद्ध दादा दादी को महाकुंभ में स्नान कराने के लिए आज सुबह बस को हरी झंडी दिखाते हुए अपर जिला जज सुमित पवार ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।

वृद्धाश्रम के वृद्धजन भी आज महाकुंभ में संगम की पवित्र जल में लगाएंगे डुबकी

वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे रोशन लाल:अपर जिला जज

प्रतापगढ़/जनमत। वृद्धाश्रम महुली में निवासरत वृद्ध दादा दादी को महाकुंभ में स्नान कराने के लिए आज सुबह बस को हरी झंडी दिखाते हुए अपर जिला जज सुमित पवार ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इन वृद्धजनों के लिए समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। आज कुंभ स्नान का जो अवसर वृद्धजनों को मिल रहा है उसके लिए सभी वृद्धाश्रम परिवार के लिए बहुत ही सुखद दिन है। जिससे सबको यह मौका मिल रहा है।
एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि काफी दिनों से दादा-दादी को गंगा स्नान की रूपरेखा बनाई जा रही थी वह जाकर अब महाकुंभ में साकार हुई। इस कार्यक्रम को सफल करने में वृद्ध दादा दादी के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल नाथ श्रीवास्तव ने बस सेवा देकर की। सभी दादा-दादी को सम्मानित करके रास्ते भर की पूरी व्यवस्था भी की गई है।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमें भी इस नेक काम में शामिल होने का गंगा मैया ने सौभाग्य दिया है आगे भी रोशनलाल उमरवैश्य के साथ मिलकर वृद्ध दादा दादी को तीर्थ यात्रा कराई जाती रहेगी।
वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी वृद्धजन आज पूरे विश्व की शांति के लिए डुबकी लगाकर मां गंगा मैया से प्रार्थना करेंगे।

REPORTED BY - VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR