लगातार घट रही है ‘बॉर्डर 2’ की कमाई, क्या निकाल पाएगी बजट? जानें अब तक का कलेक्शन

सनी देओल और वरुण धवन की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार लगातार धीमी हुई है।

लगातार घट रही है ‘बॉर्डर 2’ की कमाई, क्या निकाल पाएगी बजट? जानें अब तक का कलेक्शन
Published By- Diwaker Mishra

मुंबई/जनमत न्यूज़। सनी देओल और वरुण धवन की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार लगातार धीमी हुई है।

बुधवार तक बॉर्डर-2 ने कितनी कमाई की है?

फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ के साथ ओपनिंग की और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया। शनिवार को फिल्म ने 36.5 करोड़ बटोरे, जबकि रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 54.5 करोड़ का भारी-भरकम कलेक्शन किया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के इस जज्बे ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी और फिल्म ने अपने करियर का बेस्ट 59 करोड़ का बिजनेस किया। छुट्टियों के बाद कमाई में सामान्य गिरावट देखी गई। फिल्म ने पांचवें दिन 20 करोड़ और छठे दिन 13 करोड़ कमाए।

7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2ने सातवें दिन

सुबह 8 बजे तक - 0.04 करोड़ रुपये

सुबह 9 बजे तक - 0.11 करोड़ रुपये

सुबह 10 बजे तक - 0.25 करोड़ रुपये

सुबह 11 बजे तक - 0.42 करोड़ रुपये

दोपहर 12 बजे तक - 0.73 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अपना बजट निकाल पाई बॉर्डर 2’?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2को 275 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और अभी तक बॉर्डर 2ने 213 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने छह दिनों में ही 70% बजट रिकवर कर लिया है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स, ट्रेड एनालिस्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। वास्तविक आंकड़े उपरोक्त अनुमानों से भिन्न हो सकते हैं।