पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार, पुलिस ने दो साल पुराने मामले में लिया एक्शन

पंजाब के मुक्तसर के थाना सदर में दर्ज रंगदारी और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को अमृतसर से गिरफ्तार किया है।

पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार, पुलिस ने दो साल पुराने मामले में लिया एक्शन
Published By- Diwaker Mishra

श्री मुक्तसर साहिब/जनमत न्यूज़। पंजाब के मुक्तसर के थाना सदर में दर्ज रंगदारी और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक सरकारी कर्मचारी की शिकायत के आधार पर की गई है, जिसे विदेशी मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप काल के जरिए रंगदारी की धमकी दी गई थी।

शिकायतकर्ता सतनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 33 वर्षों से शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उसके अनुसार 27 नवंबर 2024 को स्कूल में ड्यूटी के दौरान उसे एक विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बंबीहा गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

आरोपित ने पैसे न देने पर शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीन दिसंबर को भी उसी नंबर से कॉल आने से वह मानसिक रूप से परेशान रहा।

आरोपियों से पूछताछ जारी

मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच तेज की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की लोकेशन अमृतसर में ट्रेस की। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अमृतसर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शमशेर सिंह और उसकी पत्नी प्रीतपाल कौर निवासी कोटकपूरा रोड श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित गिरफ्तारी के समय श्री दरबार साहिब अमृतसर के निकट एक होटल में ठहरे हुए थे।

अभी और की जा सकती हैं गिरफ्तारियां: अभिमन्यु राणा

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि केस दर्ज होने के समय बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ आपस में संपर्क में थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपितों के पास आय का कोई वैध स्रोत नहीं था और वे कथित तौर पर रंगदारी की रकम पर निर्भर थे। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इनके ओर भी साथियों को पकड़ा जा सके।