लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, फिलहाल कोर्ट आने की जरूरत नहीं

जमीन के बदले नौकरी मामले में आज गुरुवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी।

लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, फिलहाल कोर्ट आने की जरूरत नहीं
Published By- Diwaker Mishra

पटना/जनमत न्यूज़। जमीन के बदले नौकरी मामले में आज गुरुवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को पहली से 25 फरवरी के बीच औपचारिक रूप से आरोप तय किए जाने के दौरान सशरीर अदालत में उपस्थित होने से छूट दे दी है।

सुनवाई के दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। वहीं, पाटलिपुत्र से राजद सांसद और लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती तथा उनकी बहन हेमा यादव खुद अदालत पहुंचीं। दोनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया।

सुनवाई नौ मार्च से शुरू करने का आदेश

कोर्ट ने मामले की नियमित सुनवाई नौ मार्च से शुरू करने का आदेश दिया है। इस दौरान ट्रायल की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और अभियोजन पक्ष के सबूत रिकॉर्ड किए जाएंगे। यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि नौ जनवरी को अदालत ने लालू परिवार समेत कुल 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे, जबकि 52 लोगों को इस मामले में बरी कर दिया गया था। अब शेष आरोपियों के खिलाफ नियमित रूप से मुकदमा चलेगा।