हनुमान मंदिर चिलबिला में सात दिवसीय श्री राम कथा का कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

श्री हनुमान मंदिर चिलबिला के परिसर में श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से श्री राम कथा अमृतवर्षा 23 फरवरी से 3 मार्च तक होनी है। जिस कथा के मुख्य यजमान हनुमान जी महाराज हैं।

हनुमान मंदिर चिलबिला में सात दिवसीय श्री राम कथा का कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

प्रतापगढ़/जनमत। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला के परिसर में श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से श्री राम कथा अमृतवर्षा 23 फरवरी से 3 मार्च तक होनी है। जिस कथा के मुख्य यजमान हनुमान जी महाराज हैं। जिसका शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से चलकर चिलबिला स्टेशन रोड से होकर पुनः हनुमान मंदिर पर आकर विधि विधान से पूजा अर्चन हुआ। कलश यात्रा की कथा व्यास रसिक साध्वी उमाजी छोटी छावनी श्री अयोध्या धाम के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर पूरी यात्रा को भक्तिमय कर दिया।

आज 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा का प्रारंभ कथा व्यास रसिक साध्वी उमाजी द्वारा शुभारंभ किया गया।

कलश यात्रा में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सत्य प्रकाश केडिया, नीरज तिवारी एडवोकेट, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, छोटेलाल सोनी, छेदीलाल, रामसूरत पांडे, विवेक उमरवैश्य, घनश्याम उमरवैश्य, रवि गुप्ता, आशीष कुमार, सोनू महाराज, दीपक कुमार सभासद, शनि महाराज, सोनू महाराज, मोहनलाल यादव, प्रमोद कुमार, विवेक, आदर्श कुमार आदि हनुमान भक्त व मातृशक्ति ने सहभागिता की। सभी भक्तों का आभार ज्ञापन कथा के संयोजक देवी प्रसाद तिवारी आचार्य ने किया।

REPORTED BY - VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR