कमल कौर भाभी हत्याकांड पर भड़के मीका सिंह, बोले - "महिला की हत्या कर खुद को शेर समझ रहे हैं!"
सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कमल कौर भाभी की हत्या को लेकर बेहद नाराज़ दिखाई दे रहे हैं।...

Filmy News:सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कमल कौर भाभी की हत्या को लेकर बेहद नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मीका ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा:
"एक महिला की हत्या कर के कुछ लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, ये शर्म की बात है। सिख कौम को हमेशा मददगार और मानवीय मूल्यों का प्रतीक माना गया है।"
उन्होंने आगे कहा:
"दुनिया में लाखों समस्याएं हैं लेकिन ये लोग इतना वक़्त निकाल पा रहे हैं कि ये तय करें कौन नाच रहा है और कौन क्या पहन रहा है? अगर किसी के कपड़े या डांस से दिक्कत है तो क्या उसे मार दोगे?"
मीका ने आरोपियों पर कटाक्ष करते हुए कहा:
"पंजाब में असली अपराधियों की कमी नहीं है, उन्हें पकड़ो। लेकिन नहीं, आप सोशल मीडिया पर सक्रिय महिलाओं को मारकर खुद को मर्द समझते हो। अगर कुछ पसंद नहीं है तो कानूनी कार्रवाई करो, लेकिन हत्या किसी भी हाल में जायज़ नहीं हो सकती।"
मीका सिंह ने मांगा न्याय
मीका सिंह ने हरजीत सिंह रसूलपुर का समर्थन करते हुए कहा कि वे सच के साथ खड़े हैं और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से तथ्यों की गहन जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की।
हत्या का घटनाक्रम:
कुछ दिनों पहले बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर एक कार से तेज़ दुर्गंध आने के बाद पुलिस को एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। शिनाख्त सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, अमृतपाल सिंह महरो और उसके साथियों निमरजीत और अमरजीत ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी कमल के सोशल मीडिया कंटेंट से नाराज़ थे। पहले उन्होंने कमल को वीडियो न पोस्ट करने की चेतावनी दी, लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो प्रमोशन के बहाने बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई।