श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, फैंस हुए दीवाने

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की थ्रोबैक तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल। हॉट और ग्लैमरस लुक से फैंस हो रहे हैं दीवाने। इंस्टाग्राम पर मचा रही हैं धूम।

श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, फैंस हुए दीवाने
Published By- A.K. Mishra

एंटरटेनमेंट डेस्क/जनमत न्यूज़:- टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश और बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। 44 साल की उम्र में भी श्वेता जिस आत्मविश्वास और फिटनेस के साथ कैमरे के सामने आती हैं, वह प्रशंसकों को खासा प्रभावित कर रहा है।

वायरल हो रही इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी ब्लैक हाई-स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं, और एक सोफे पर बैठकर एलीगेंट पोज़ दे रही हैं। इन फोटोज को उन्होंने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो अब दोबारा चर्चा में आ गई हैं।

श्वेता का यह अंदाज़ फैंस को खूब भा रहा है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे।

एक यूजर ने लिखा, "मां कसम, आप सच में बहुत ग्रेसफुल और स्टनिंग हैं", तो दूसरे ने उन्हें "टेलीविज़न की एवरग्रीन क्वीन" करार दिया।

श्वेता तिवारी अपने एक्टिंग करियर के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ, फिटनेस रूटीन और फैशन फोटोशूट से जुड़ी झलकियाँ फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी को आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था, जहां उन्होंने एक संजीदा भूमिका निभाई थी।

श्वेता तिवारी उन अदाकाराओं में से हैं जिन्होंने उम्र को कभी अपनी पहचान पर हावी नहीं होने दिया। उनके फैशन सेंस, फिटनेस और आत्मविश्वास ने उन्हें लगातार यूथ आइकन बनाए रखा है। यही कारण है कि आज भी उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती है।