मथुरा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ 4 गिरफ्तार

मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में शनिवार की देर रात थाना पुलिस और SOG टीम की स्नेचर गैंग से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए..

मथुरा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ 4 गिरफ्तार
Reported By: Jahid,Published By: Satish Kashyap

मथुरा/जनमत:मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में शनिवार की देर रात थाना पुलिस और SOG टीम की स्नेचर गैंग से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके एक साथी ने सरेंडर कर दिया। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए इन बदमाशों ने आगरा,मथुरा में लूट, छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया था 

बता दे कि 22 मई को बाइक सवार स्नेचरों ने थाना फरह क्षेत्र में टेंपो में जा रहे एक व्यक्ति का एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए थे  आगरा के रहने वाले इस गैंग ने इससे पहले 12 मई को दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर बाइक से अपने पति के साथ जा रही महिला का पीछा कर रैपुरा जाट इलाके में कुंडल छिन लिए थे। इन बदमाशों ने 9 जून को आगरा के सैंया शमशाबाद रोड पर एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को भी अंजाम दिया था।

आगरा मथुरा में लगातार स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे इन बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी। मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने इन स्नैचर की तलाश में SOG टीम को भी लगाया था। शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि 4 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर नेशनल हाईवे पर घूम रहे हैं। यह बदमाश किसी स्नैचिंग या लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और SOG की टीम सक्रिय हो गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को दो बाइक पर सवार 4 बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने इनको जब रोका तो यह भागने लगे। पुलिस ने इन बदमाशों को शहजाद पुर पुल के पास कल्पतरु खंडहर बिल्डिंग के पास घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। जिसमें 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आगरा के किरावली थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय गोपाल पुत्र अमरनाथ,23 वर्षीय भारत पुत्र गोपाल और थाना जगदीश पुरा क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय गुड्डू पुत्र कल्लू पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं अपने साथियों के घायल होते ही इनके साथी सुमित ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार चारों बदमाशों के पास से लूटी गई सोने की झुमकी,मोबाइल,30 हजार रुपए नगद के अलावा 4 तमंचा,12 कारतूस, लूट में प्रयोग की जाने वाली पल्सर और स्प्लेंडर बाइक बरामद की। पकड़े गए बदमाशों में गैंग का सरगना गोपाल के खिलाफ मथुरा के थाना हाइवे,वृंदावन,जैंत ,गोविंद नगर,फरह के अलावा आगरा के मलपुरा,किरावली,कागारौल,अछनेरा,शमशाबाद, डौकी,सिकंदरा,ताजगंज और अलीगढ़ के सासनी गेट में 27 से ज्यादा मुकद्दमा दर्ज हैं। वहीं गुड्डू के खिलाफ भी 15 मुकद्दमा दर्ज हैं।