भुवन बाम ने सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया असली कारण चेहरे के बदलाव का

रेडिट पर भुवन बाम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका चेहरा पहले से काफी अलग नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या भुवन ने कोई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है...

भुवन बाम ने सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया असली कारण चेहरे के बदलाव का
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:लोकप्रिय यूट्यूबर भुवन बाम की कुछ तस्वीरें हाल ही में रेडिट पर वायरल हुईं, जिनमें उनका लुक पहले से काफी बदला हुआ नजर आया। यूजर्स का दावा था कि उन्होंने कोई सर्जरी कराई है। यह चर्चा एक यूजर babiega द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से शुरू हुई थी, जिसके साथ कैप्शन था – “क्या भुवन बाम ने सर्जरी कराई है?”

इन चर्चाओं पर खुद भुवन बाम ने प्रतिक्रिया दी और कहा:

"दोस्तों, सर्जरी की बातों को पढ़कर मजा आया। मुझे भी अपना चेहरा देखकर ऐसा लगा जैसे कुछ करवाया है, लेकिन ये सिर्फ एक घंटे की कार्डियो, सख्त डाइट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का असर है।"

उन्होंने आगे स्पष्ट किया:

"हां, कुछ हफ्ते पहले म्यूकोसील की वजह से मुझे लिप सर्जरी करानी पड़ी थी, क्योंकि मैं एक शो की तैयारी कर रहा था और उस लुक को बनाए रखना जरूरी था। बाकी सब सिर्फ फिटनेस का कमाल है।"

इस जवाब के बाद भुवन की ईमानदारी की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, "काश सभी सेलिब्रिटी ऐसी अफवाहों का जवाब ऐसे ही साफ शब्दों में दें।"