मुजफ्फरनगर: गंग नहर पुल के पास अवैध कब्जे पर केंद्र सरकार की सख़्ती, यूपी सरकार को दिए निर्देश
उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के गंग नहर पुल के पास बने नाले पर हुए अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय निवासी संजय कुमार की शिकायत पर अब मामला सीधे केंद्र सरकार तक पहुँच गया है।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद के गंग नहर पुल के पास बने नाले पर हुए अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय निवासी संजय कुमार की शिकायत पर अब मामला सीधे केंद्र सरकार तक पहुँच गया है। जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली ने इस शिकायत को गंभीर मानते हुए इसे तत्काल उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
19 नवंबर 2025 को जारी पत्र में सीनियर जॉइंट कमिश्नर अमित कुमार झा ने स्पष्ट किया है कि खतौली–बुढ़ाना रोड पर गंग नहर पुल के पास नाले पर हुए अतिक्रमण की जांचकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। केंद्रीय स्तर से आए पत्र ने स्थानीय प्रशासन में भी हलचल मचा दी है।
शिकायतकर्ता संजय कुमार ने बताया कि नाले पर कब्जे के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब जबकि मामला केंद्र तक पहुँच चुका है, उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।
स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि नहर क्षेत्र में फैले अवैध कब्जों पर अब बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेगी।

Janmat News 
