बहराइच: राम गोपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी को फांसी की सजा, पिता व दो भाइयों समेत 8 को उम्रकैद

बहराइच में राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। मुख्य आरोपी सरफराज को फांसी की सजा दी गई है।

बहराइच: राम गोपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी को फांसी की सजा, पिता व दो भाइयों समेत 8 को उम्रकैद
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच/जनमत न्यूज़। बहराइच में राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। मुख्य आरोपी सरफराज को फांसी की सजा दी गई है। उसके पिता, दो भाइयों समेत 8 दोषियों को उम्रकैद और एक को 8 साल की सजा हुई है।

अपर सत्र न्यायाधीश (ADJ) की कोर्ट ने 13 महीने 26 दिन में फैसला दिया है। दो दिन पहले 9 दिसंबर को अदालत ने कुल 13 अभियुक्तों में से 10 को दोषी करार दिया था। जबकि तीन आरोपी खुर्शीद, शकील और अफजल बरी हुए थे।

गौरतलब है कि बहराइच के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर, 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हो गई थी। इसी दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मारी गई। फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी।