भदोही में प्लाटून पुल की हालत हुई बद्तर, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

भदोही जिले में रामपुर घाट पर गंगा नदी पर बना प्लाटून पुल हुआ खतरनाक पुल पर लगी लोहे की शीट उखड़ी पड़ी जो कि चार पहिया वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रही है

भदोही में प्लाटून पुल की हालत हुई बद्तर,  जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

भदोही/जनमत। भदोही जिले में रामपुर घाट पर गंगा नदी पर बना प्लाटून पुल हुआ खतरनाक पुल पर लगी लोहे की शीट उखड़ी पड़ी जो कि चार पहिया वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. जरा सी चूक होने पर यह चकर प्लेट चार पहिया वाहन के चेचिस में फंसकर उसे पलटने का काम करेंगे लेकिन इसपर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी नहीं दे रहे हैं. ध्यान गंगा नदी पर बना प्लाटून पुल मिर्जापुर जिले को जोड़ने का काम करता है. जिससे मिर्जापुर  जिले के लोगों का भदोही में व्यापार के सिलसिले में आना-जाना होता है. और ऐसी स्थिति में यह पुल मिर्जापुर और भदोही की दूरी को कम करने का काम करता है. जबकि पक्के पुल से आने पर लोगों को लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. और प्लाटून पुल से  दूरी महज 15 से 20 किलोमीटर में सिमट कर रह जाती है. उस पार से इस पार तमाम दो पहिया चार पहिया वाहन आते-जाते रहते हैं. और जो कि व्यापार के सिलसिले में छोटे वाहन भी आवागमन करते हैं. और यहां पुल पर लगी चकर प्लेट दोनों तरफ से खुली है जो एक तरफ से दबाव बनने पर सीधी खड़ी हो जाती है इसे वाहनों में फंसने का खतरा बना रहता है. जबकि इसके पहले भी हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभाग इस पर नहीं दे रहा हैं.

Reported by Anand Tiwari