औरैया: बिधायक प्रदीप यादव ने वोटर लिस्ट में हेरा फेरी का लगाया आरोप, भड़के ADM

उप्र के औरैया जिले के दिबियापुर बिधायक प्रदीप यादव ने वोटर लिस्ट में हेरा फेरी करने पर अपर जिला अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।

औरैया: बिधायक प्रदीप यादव ने वोटर लिस्ट में हेरा फेरी का लगाया आरोप, भड़के ADM
Published By- Diwaker Mishra

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जिले के दिबियापुर बिधायक प्रदीप यादव ने वोटर लिस्ट में हेरा फेरी करने पर अपर जिला अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि अछल्दा और फफूंद की वोटर लिस्ट में बड़ा फेर बदल किया गया है।

उन्होंने बताया 2003 की लिस्ट में जो नाम थे उनको वार्ड नंबर तीन में ऑनलाइन करवा कर फेर बदल किया जा रहा है, विधायक ने बताया कि जब एडीएम अविनाश चन्द्र से शिकायत की तो भड़कते हुए कहा मुझे शासन को प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजना है। एडीएम ने कहा हम अपना काम कर रहे हैं आप अपना काम कीजिए।

विधायक प्रदीप यादव द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चुनाव आयोग से शिकायत की गई है और कहा है कि औरैया प्रशासन/जिलाधिकारी को भी को इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई करना चाहिए।