ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस समारोह की शुरुआत के उपलक्ष्य में, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के दंत विभाग ने निदेशक प्रो.(डॉ.) सी.एम.सिंह के मार्गदर्शन में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर आयोजित
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस समारोह की शुरुआत के उपलक्ष्य में, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के दंत विभाग ने निदेशक प्रो.(डॉ.) सी.एम.सिंह के मार्गदर्शन में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रो.शैली महाजन (MDS ऑर्थोडॉन्टिक्स), विभागाध्यक्ष, दंत विभाग, RMLIMS ने बताया कि विश्वभर में ओरल कैंसर से मौतें होते है और भारत में हर साल इस बीमारी से करीब एक लाख मौतें होते है और इसका मुख्य कारण तंबाकू, गुटका और शराब का सेवन है। 
डॉ.पद्मनिधि अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, ने तंबाकू छोड़ने के महत्व पर जोर दिया और ओरल प्री-कैंसर और कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी दी।
डॉ.अखिलेश पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, ने ओरल कैंसर के विभिन्न उपचार विकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

प्रो.(डॉ.) रश्मि सिंह (सामुदायिक चिकित्सा) और डॉ. पद्मजा रानी (UPHC उजिरियॉं) ने उपस्थित लोगों को RMLIMS के दंत विभाग में नियमित जांच करवाने की महत्ता के बारे में जागरूक किया, ताकि संदेहास्पद घावों का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाया जा सके।
शिविर में अनेक रोगियों ने भाग लिया और उनकी ओरल प्री-मैलिग्नेंट और मैलिग्नेंट परिवर्तनों की जांच की गई। साथ ही, जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उदाहरणात्मक सामग्री भी वितरित की गई।
इस शिविर की सफलता में फैकल्टी, रेजिडेंट्स और इंटर्न्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिनमें डॉ. मिली, डॉ. सारा (SR), डॉ. ऋषभ (दंत विभाग), डॉ. कौशल चौधरी, डॉ. मनकेश मीना, डॉ. मोहम्मद वसीम और सुश्री सपना शामिल थे।
यह पहल ओरल कैंसर की रोकथाम, समय पर पहचान और उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी रही और RMLIMS की सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त किया।
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR