देश मे संविधान से बड़ा कोई नही - अपर्णा यादव

देश मे संविधान से बड़ा कोई नही - अपर्णा यादव
Report :Sunil Kumar, Published By - ANKUSH PAL

हरदोई (जनमत) : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव आज हरदोई पहुंची वह हरदोई में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची थी इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य और सीएम पर टिप्पणी को लेकर कहाकि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नही है और मुख्यमंत्री खुद एक गुरु है उनके लिए गलत नही कहना चाहिए।

शंकराचार्य विवाद पर टिप्पणी करते हुए अपर्णा यादव ने कहाकि जो भी घटनाक्रम हुआ उनको जो भी पदवी सनातन धर्म में मिली शंकराचार्य की और शंकराचार्य की जो व्यवस्था है उसमें उनको उपाधि है कि नहीं है यह एक फैक्ट हमारे पास उपलब्ध नहीं है और जहां तक प्रशासनिक रूप से वहां की व्यवस्था खराब हुई तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान के ऊपर है हम लोग लोकतंत्र व्यवस्था में रह रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी भी व्यक्ति को प्रशासनिक व्यवस्था को खासतौर कर कुंभ मेले की व्यवस्था माघ मेंले की व्यवस्था और इस तरह की सनातन धर्म के मेले लगते हैं कहीं ना कहीं उनमें और भी पब्लिक होती है और उनका लाइन ऑर्डर डिस्टर्ब करते हैं तो हमारे आम जनमानस को तकलीफ होती है तो मेरा मानना है की जांच का विषय है और इस पर चिंता करने और सीएम के लिए कहना बहुत गलत बात है ऐसा नहीं करना चाहिए वह भी गुरु है स्वामी जी संत हैं उनको गुस्सा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहाकि जो सनातन में गुरु पद्धति है शंकराचार्य की व्यवस्था है उसके बारे में हम सबको जानना अति आवश्यक है किसी की वैधता और किसी के बारे में यह नहीं कहा जा रहा की वैद्ध है नही है लेकिन जो व्यवस्था बनी हुई है उसको जानने का अधिकार सबके पास है और अगर वह चीज नहीं है और वह कर रहे थे जो प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट आई है तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी व्यक्ति हमारे संविधान से ऊपर है।कहाकि जो व्यवस्थित शंकराचार्य हैं हमारे देश के उनकी रथ यात्रा में गई हूं सबने देखा है कि किसी प्रकार की अव्यवस्था कभी नहीं हुई परंतु अगर इस प्रकार उनके साथ हुई तो उसमें जांच करनी चाहिए क्या हुआ कैसे हुआ।अपर्णा यादव ने कहाकि भाजपा सबका साथ सबका विकास करती हैं भाजपा सबकी पार्टी है सबका साथ सबका विकास करती है प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है।