औरैया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 62 जोड़ों का विवाह संपन्न, विधायक ने दिया आशीर्वाद
औरैया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 62 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। इसमें 61 जोड़ों का का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ जबकि, एकमात्र मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़ाया गया।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 62 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। इसमें 61 जोड़ों का का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ जबकि, एकमात्र मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़ाया गया।
इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन जनपद के रंगमहल गेस्ट हाउस में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ औरैया सदर की विधायक गुड़िया कठेरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने इस सामूहिक विवाह योजना योजना को गरीब परिवारों के लिए बड़ी सौगात बताया।
इस दौरान नवदंपतियों को वस्त्र व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिषेक भारती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Janmat News 
