राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, पहले सप्त ऋषि मंदिर में झुकाएंगे शीश; अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवा ध्वज फहराएंगे। श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण होगा।
अयोध्या/जनमत न्यूज़। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवा ध्वज फहराएंगे। श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण होगा। इस ध्वज में चमकते सूर्य और कोविदारा पेड़ की तस्वीर होगी।
रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंचे। यहां वीआईपी गेट नंबर नंबर-11 से मंदिर में प्रवेश किया। सबसे पहले सप्त ऋषि मंदिर, फिर शेषावतार मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। दर्शन के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।
साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे पीएम
इससे पहले प्रधानमंत्री साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। उनके साथ तीन हेलीकॉप्टर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो
साकेत कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हुआ। रामपथ के दोनों तरफ हजारों लोग स्वागत के लिए मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने अयोध्यावासियों का अभिवादन किया। रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के जगदगुरु आद्य शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश किया =।

Janmat News 
