दिव्यांगों ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक

बढ़ते सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद का परिवहन विभाग अभियान चला रहा है तो वहीं वाहन चालको को जागरूक करने के लिए जिले के दिव्यांग भी आगे आये है।

दिव्यांगों ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक

अमेठी/जनमत। बढ़ते सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद का परिवहन विभाग अभियान चला रहा है तो वहीं वाहन चालको को जागरूक करने के लिए जिले के दिव्यांग भी आगे आये है। जिले में अमेठी कस्बे के अम्बेडकर तिराहे पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने हाथो में पोस्टर बैनर लेकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
दरअसल बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पूरे प्रदेश में यातायात माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले का परिवहन विभाग और यातायात पुलिस लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को जागरूक करने में जुटी है। यातायात के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिले के दिव्यांग भी आगे आये हैं।मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी कस्बे के गुरुवार को अंबेडकर चौराहे पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। दिव्यांगों का कहना था कि थोड़ी सी लापरवाही से बड़े हादसे हो सकते हैं। आप जब भी घर से निकलते हैं तो परिवार आपके सकुशल वापस आने के इंतजार में रहता है। क्योंकि आप अपने परिवार का सहारा होते हैं। आप जब भी घर से बाहर निकले चाहे मोटरसाइकिल से या फिर कार से तो सीट बेल्ट जरूर लगाए और मोटरसाइकिल से निकलने पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।
इस दौरान दिव्यांगों ने पूरे शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जागृति मिशन दिव्यांग संघ और जिला प्रसाशन के सहयोग से किया गया।

REPORTED BY - RAM MISHRA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR