चुनादरी फॉल में डूबे दो युवकों के शव बरामद, दर्दनाक हादसे से गांव में मातम
लखनऊ और लखीमपुर खीरी निवासी दो युवकों के शव सोमवार सुबह गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान भानु मौर्य और अंकित के रूप में हुई है।

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित चुनादरी फॉल में रविवार को डूबे लखनऊ और लखीमपुर खीरी निवासी दो युवकों के शव सोमवार सुबह गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान भानु मौर्य और अंकित के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार दोस्तों का एक ग्रुप रविवार को लखनऊ से बनारस घूमने आया था। घूमने के दौरान सभी चुनादरी जलप्रपात नहाने पहुंच गए। नहाते समय भानु गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में उसका दोस्त अंकित भी डूब गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम रातभर तलाश में जुटी रही। सोमवार सुबह दोनों के शव बाहर निकाले गए।
परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस हादसे से मृतकों के गांव में शोक की लहर है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चुनादरी फॉल की खतरनाक गहराई और बड़ी-बड़ी चट्टानों के चलते यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यह जलप्रपात लखनिया दरी से लगभग दो किलोमीटर अंदर दुर्गम रास्ते पर स्थित है। उबड़-खाबड़ रास्ता, संचार नेटवर्क का अभाव और प्रशासन की सख्ती के बावजूद यहां सैलानी पहुंच ही जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने यहां नहाने पर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके लापरवाही के चलते आए दिन जानलेवा घटनाएं हो रही हैं। कई बार चेतावनियों के बावजूद युवा यहां नहाने चले आते हैं और ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं।