पीड़ित ने पुश्तैनी जमीन पर दबंगो के द्वारा कब्जा किए जाने का लगाया आरोप  

जिले के थाना हैदरगंज के ग्राम कोरों राघवपुर मटियरवां निवासी पीड़ित रमाकांत ने दबंगो के द्वारा पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया।

पीड़ित ने पुश्तैनी जमीन पर दबंगो के द्वारा कब्जा किए जाने का लगाया आरोप  

अयोध्या/जनमत। जिले के थाना हैदरगंज के ग्राम कोरों राघवपुर मटियरवां निवासी पीड़ित रमाकांत ने दबंगो के द्वारा पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि हमारी पुश्तैनी जमीन है। उस जमीन पर हम लोगों का कब्जा है। लेकिन कुछ विपक्षी लोग वहां पर जबरन मकान बनवा रहे हैं। जबकि उस जमीन पर मुकदमा चल रहा है वह न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन फिर भी वहां पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। कागज होते हुए भी हम लोग थाने गए लेकिन वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि थानेदार विपक्षियों से मिले हुए हैं और उनसे पैसा लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे। जब कागज दिखाते हैं तो डांट कर भगा देते हैं। और कहते हैं कि कागज फर्जी बनवाए हो। और न्यायालय के कागज को झूठ समझते हैं। कोई भी हम लोग के साथ नहीं खड़ा है। विपक्षियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है।जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग दलित समाज से हैं। लेकिन न्याय नहीं मिल रहा तो हम लोग जाए कहां। हमारे पिताजी एसडीएम को शिकायती पत्र देने गए थे फिर थाने जा रहे थे रास्ते में विपक्षियों द्वारा उनको तमाचा मारा गया। उनके साइकिल गड्ढे में गिरा दिए और धमकी दिया गया कि अगर तुम जाओगे तो तुमको बहुत मारेंगे। पीड़ित परिवारों ने न्याय की गुहार लगाई है। 

REPORTED BY - AZAM KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR