प्रयागराज हिंसा पर सख्त हुई पुलिस: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी, अब तक 51 गिरफ्तार
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को करछना क्षेत्र में किए गए उपद्रव के बाद अब पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बवाल और हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 51 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रयागराज /जनमत न्यूज़:- भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को करछना क्षेत्र में किए गए उपद्रव के बाद अब पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बवाल और हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 51 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने सैकड़ों CCTV फुटेज, मोबाइल वीडियो और चश्मदीदों की मदद से पहचान कर रातभर दबिश देकर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। वहीं, जिन बाइकों से उपद्रवी आए थे, उनमें से तीन दर्जन से अधिक बाइकें जब्त कर ली गई हैं और गाड़ियों के नंबर के आधार पर भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
कान पकड़कर बैठे दिखाई दिए कार्यकर्ता
जो कार्यकर्ता कल तक पुलिस की गाड़ियों पर चढ़कर हंगामा और उपद्रव कर रहे थे, वे आज गिरफ्त में आते ही कान पकड़कर बैठते और माफी मांगते नजर आए। पुलिस ने इनकी वीडियो भी रिकॉर्ड की है और इन सभी को कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेजा गया।
रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के सह-संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आजाद को कौशांबी और इसौटा (करछना) में जाने से रोके जाने पर हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने करछना थाना क्षेत्र के भडेवरा बाजार में जमकर तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े तीन घंटे तक बाजार रणभूमि बना रहा। घटना में एसीपी अरुण त्रिपाठी सहित कई पुलिसकर्मी, महिलाएं, राहगीर और पत्रकार भी घायल हुए। साथ ही दुकानों में लूटपाट, कई गाड़ियों में आगजनी और अव्यवस्था का माहौल रहा।
घटना के बाद रविवार देर रात से ही पुलिस ने पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया। कई गांवों – ककरम, इसौटा, मछहर का पूरा, भीरपुर, बरसवल, लखरावा, लहबरा आदि से उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। बतादें कि
इस बीच भडेवरा बाजार में हालात सामान्य होते दिखे हैं। दुकानें, बैंक, स्कूल-कॉलेज फिर से खुल गए हैं। हालांकि पुलिस और PAC की भारी तैनाती अभी भी जारी है।
प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और उपद्रव फैलाने वालों की जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है।
SP ट्रांसगंगा ने कहा: "अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"