रायबरेली में गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को हरचंदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद के हरचंदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना हरचंदपुर क्षेत्र की पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के हरचंदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना हरचंदपुर क्षेत्र की पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुल के पास की गई।
पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही हरचंदपुर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सिरसा पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान अभियुक्त नान उर्फ परमेश्वर निवासी ग्राम बरगदहा को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इस पूरे ऑपरेशन में उप निरीक्षक मिठाईलाल, उप निरीक्षक अनीश यादव और आरक्षी सुनील मौर्य की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की है।