हैकर्स के जाल में फंसी पुलिस, क्राइम इंस्पेक्टर के खाते से ₹1.84 लाख उड़ाए

लालगंज कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मोबाइल पर एक संदिग्ध वॉट्सऐप मैसेज आया। इस मैसेज के साथ एक एपीके फाइल भी अटैच थी, जिस पर "निमंत्रण है" लिखा हुआ था। इंस्पेक्टर ने जैसे ही उस फाइल को खोला, उनके बैंक खाते से अचानक ₹1,84,338 की बड़ी रकम गायब हो गई।

हैकर्स के जाल में फंसी पुलिस, क्राइम इंस्पेक्टर के खाते से ₹1.84 लाख उड़ाए
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस के ही एक अधिकारी को साइबर ठगों ने निशाना बना लिया। घटना ने पूरे पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक, लालगंज कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मोबाइल पर एक संदिग्ध वॉट्सऐप मैसेज आया। इस मैसेज के साथ एक एपीके फाइल भी अटैच थी, जिस पर "निमंत्रण है" लिखा हुआ था। इंस्पेक्टर ने जैसे ही उस फाइल को खोला, उनके बैंक खाते से अचानक ₹1,84,338 की बड़ी रकम गायब हो गई।

घटना सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम टीम को सक्रिय कर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में लालगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने आमजन को आगाह किया है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या अज्ञात स्रोत से आई फाइल को बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। साइबर अपराधी लगातार लोगों को झांसे में लेकर ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

यह मामला एक बार फिर साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है कि जब पुलिसकर्मी खुद हैकर्स के शिकार हो सकते हैं, तो आम जनता कितनी असुरक्षित है।