रायबरेली: चंदापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली जिले के चंदापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले के चंदापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर चंदापुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राहुल, निवासी ग्राम भगवानदीन का पुरवा मजरे घूराडीह, लंबे समय से फरार था। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की गई और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जिशान शाहिद और मुख्य आरक्षी सरोज कुमार त्रिवेदी की अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर रायबरेली पुलिस का सख्त रुख एक बार फिर साफ नजर आया।

Janmat News 
