भारतीय सेना को मिली खुली छूट से खौफ में आतंकी सरगना, पाकिस्तान में छिपे लश्कर के टॉप आतंकी

: पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी स्वतंत्रता दे दी है। इसके बाद से पाकिस्तान में छिपे भारत विरोधी आतंकी खेमों में हलचल मच गई है।

भारतीय सेना को मिली खुली छूट से खौफ में आतंकी सरगना, पाकिस्तान में छिपे लश्कर के टॉप आतंकी
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत): पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी स्वतंत्रता दे दी है। इसके बाद से पाकिस्तान में छिपे भारत विरोधी आतंकी खेमों में हलचल मच गई है। लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है और किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुटा है। पाकिस्तान सरकार भी उसे छिपाने में पूरा सहयोग दे रही है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार हाफिज सईद के अलावा लश्कर के कई और बड़े आतंकियों को भी पाकिस्तान ने सेना की संभावित कार्रवाई के डर से अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया है। इन आतंकियों में जकीउर रहमान लखवी, प्रवक्ता अबू गजनवी, कश्मीर ऑपरेशन प्रमुख यूसुफ मुजम्मिल, भारत में आतंकी गतिविधियों के मास्टरमाइंड आजम चीमा, जम्मू प्रभारी उमर सोफियान, कश्मीर प्रभारी अबू अनस और समन्वयक हुजैफा हाजी व अब्दुल अजीज अल्वी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के सख्त रुख के बाद भारतीय सेना हर संभव कार्रवाई के लिए तैयार है। पीएम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आतंकी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, उन्हें सज़ा जरूर मिलेगी। सेना अब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमलों जैसे विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है।

भारतीय वायुसेना के पास राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान और सटीक निशाना साधने वाली मिसाइलें हैं, जो दुश्मन के अड्डों को ध्वस्त करने में पूरी तरह सक्षम हैं। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाते हुए अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद कर दिया है। यह रोक 23 मई तक जारी रहेगी, जिससे पाकिस्तान के सैन्य और नागरिक विमानों को बड़ा झटका लगा है।