पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी, एयरफोर्स को अलर्ट पर रखा गया
Pahalgam attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के अंदेशे से पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। साथ ही, भारत-पाक सीमा पर निगरानी को और सख्त कर दिया गया है।

देश /विदेश (जनमत): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के अंदेशे से पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। साथ ही, भारत-पाक सीमा पर निगरानी को और सख्त कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, लाहौर, कराची, पेशावर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को डर है कि भारत उरी और पुलवामा जैसी घटनाओं के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे कड़े कदम फिर से उठा सकता है। भारत की ओर से इस आतंकी हमले को लेकर सख्त बयान सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बीच भारतीय सेना और वायुसेना ने भी जम्मू-कश्मीर में अपनी तैनाती को और मजबूत कर लिया है। एलओसी पर ड्रोन और एयर सर्विलांस बढ़ा दी गई है, और सभी सैन्य इकाइयों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें दो विदेशी नागरिक — एक नेपाल और एक यूएई से — भी शामिल थे। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब का दौरा अधूरा छोड़कर भारत लौटने का फैसला लिया, और बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।