हाउस अरेस्ट' वेब सीरीज़ को लेकर एजाज खान मुश्किलों में, NCW ने भेजा समन
बिग बॉस 7 के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उल्लू ऐप की वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' में आपत्तिजनक दृश्य वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

Filmy News: बिग बॉस 7 के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उल्लू ऐप की वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' में आपत्तिजनक दृश्य वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि शो में महिलाओं से कैमरे के सामने आपत्तिजनक 'सेक्स पोजीशंस' को प्रदर्शित करने को कहा गया। इस क्लिप के सामने आने के बाद NCW ने इस शो को समाज की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कड़ी आलोचना की है। आयोग ने दोनों को 9 मई को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
इस क्लिप के सामने आने के बाद न केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि कई राजनेता भी नाराज़गी जता चुके हैं। उन्होंने इस प्रकार के कंटेंट को प्रतिबंधित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।
इससे पहले शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस शो का एक हिस्सा साझा करते हुए कहा था कि इस तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लगातार अश्लील कंटेंट परोसा जा रहा है, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। उन्होंने बताया कि यह मामला संसद की स्थायी समिति के समक्ष भी उठाया गया है। उनका आरोप है कि आल्ट बालाजी और उल्लू ऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रतिबंधित सामग्री को खुलेआम प्रसारित कर रहे हैं।