सांसद संजय सिंह के द्वारा संभल सीओ को 'लफ़ंडर' कहने पर भड़का पहलवानों का गुस्सा, थाने में दी तहरीर
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के द्वारा संभल सीओ को 'लफ़ंडर' कहे जाने वाले बयान पर पहलवान बेहद नाराज़ हैं।

मुजफ्फरनगर/जनमत। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के द्वारा संभल सीओ को 'लफ़ंडर' कहे जाने वाले बयान पर पहलवान बेहद नाराज़ हैं। बतादें कि संजय सिंह ने हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी को कथित तौर पर 'लफंडर' कहकर संबोधित किया था। ये बयान भले ही कई दिन पुराना हो, लेकिन इसका असर अब पहलवान समाज के बीच गहराता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार रात जनपद मुजफ्फरनगर के पहलवानों ने नई मंडी कोतवाली पहुंचकर एक तहरीर सौंपी और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई।
पहलवानों का कहना है कि अनुज चौधरी, जो मुजफ्फरनगर के निवासी हैं और वर्तमान में संभल में सीओ के पद पर तैनात हैं, को आप सांसद संजय सिंह ने अपने बयान से अपमानित किया। तहरीर में पहलवानों ने आरोप लगाया कि 'लफंडर' जैसे शब्द का इस्तेमाल कर न केवल अनुज चौधरी को लज्जित करने की कोशिश की गई, बल्कि पूरे पहलवान समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। उनका कहना है कि यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पूरे समुदाय के सम्मान का सवाल बन गया है।
नई मंडी कोतवाली पर तहरीर देने पहुंचे पहलवानों ने साफ चेतावनी दी कि यदि सांसद संजय सिंह के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे देशव्यापी आंदोलन शुरू कर देंगे। पहलवानों का तर्क है कि अनुज चौधरी एक मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कार्य से समाज में सम्मान हासिल किया है। ऐसे में सांसद जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा दी गई यह टिप्पणी अस्वीकार्य है।
REPORTED BY - SANJAY KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR