बलरामपुर की बेटी अर्पिता सिंह बनी बीबीए टॉपर, दीक्षांत समारोह में मिलेगा स्वर्ण पदक
जिले की प्रतिभाशाली बेटी अर्पिता सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से बलरामपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा घोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों की अन्तिम श्रेष्ठता सूची में अर्पिता ने बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय टॉप किया है।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले की प्रतिभाशाली बेटी अर्पिता सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से बलरामपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा घोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों की अन्तिम श्रेष्ठता सूची में अर्पिता ने बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय टॉप किया है।
विश्वविद्यालय की कुल सचिव द्वारा सोमवार को जारी की गई सूची में, विभिन्न विषयों में अव्वल छात्रों के नाम घोषित किए गए। इसी क्रम में महारानी लाल कुँवरि महाविद्यालय, बलरामपुर की मेधावी छात्रा अर्पिता सिंह को बीबीए में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है।
अर्पिता को उनकी इस उपलब्धि पर आगामी 3 नवम्बर 2025 को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह कपिलवस्तु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।
अर्पिता सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनके पिता कर्मेंद्र कुमार सिंह बलरामपुर चीनी मिल में कार्यरत हैं, और परिवार सदर तहसील क्षेत्र के समगरा गांव में निवास करता है। बेटी की इस शानदार सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पूरा गांव गर्व और उत्साह से झूम उठा है।
गांववालों का कहना है कि अर्पिता ने न केवल बलरामपुर का नाम रोशन किया है बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।