स्मैक और अवैध असलहा संग तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना जायस पुलिस ने चेकिंग के दौरान कमलेश पुत्र रामानन्द, निवासी नया का पुरवा, मजरे कासिमपुर, जायस को पकड़ा। तलाशी में उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।
अमेठी/जनमत न्यूज़। जिले में संचालित नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं। मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करी और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
थाना जायस पुलिस ने चेकिंग के दौरान कमलेश पुत्र रामानन्द, निवासी नया का पुरवा, मजरे कासिमपुर, जायस को पकड़ा। तलाशी में उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।
इसी क्रम में थाना मुंशीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमरेश कुमार सिंह उर्फ लल्लू, निवासी कोरारी हीरशाह, मुंशीगंज को दबोच लिया। अभियुक्त के पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई पूरी की।
थाना फुरसतगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान फारूक, निवासी पूरे गिरधारी, मजरे तेन्दुआ को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि नशे और अवैध असलहों के खिलाफ अभियान भविष्य में भी और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि जिले में अपराध और मादक पदार्थों की गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

Janmat News 
