तालाब में संदिग्ध रूप से उतराता हुआ मिला ढाई साल के मासूम का शव

संदिग्ध स्थिति में तालाब में डूबने से ढाई साल के मासूम युवराज पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 9 साल की लड़की पर तालाब में डूबा कर हत्या करने का आरोप है। नाबालिक लड़की पुलिस हिरासत में है।

तालाब में संदिग्ध रूप से उतराता हुआ मिला ढाई साल के मासूम का शव
REPORTED BY -VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत। संदिग्ध स्थिति में तालाब में डूबने से ढाई साल के मासूम युवराज पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 9 साल की लड़की पर तालाब में डूबा कर हत्या करने का आरोप है। नाबालिक लड़की पुलिस हिरासत में है। बतादें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा गांव में बुधवार रात मासूम के परिवार में किसी कार्यक्रम का आयोजन था, घर के सभी लोग परिवार के कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसी दौरान ढाई साल का लड़का युवराज खेलते खेलते हुए संदिग्ध दशा में गायब हो गया। जब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो आधी रात करीब 12 बजे शव घर के समीप तालाब में उतराता हुआ मिला तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन जोर जोर से रोने लगे। परिजनों ने मासूम को अगवा कर हत्या कर तालाब में फेंकने का आरोप लगाया तो सनसनी फैल गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय और सीओ कुंडा भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जांच पड़ताल किया। इसी दौरान परिजनों की शिकायत पर 9 साल की मासूम लड़की पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शिकायत किया तो पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए 9 साल की पड़ोसी लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है। युवराज की मौत के राजफाश के लिए पुलिस तफ्तीश और पूछताछ गांव और परिजनों से कर रही है। वही अब पीएम रिपोर्ट के बाद युवराज की मौत का कारण पता लग सकेगा। युवराज की मौत हत्या है या हादसा थी।