फतेहपुर: नेशनल हाईवे पर मौत से खेलता स्टंटबाज युवक, कानून की भी नहीं है परवाह

फतेहपुर जनपद से इस वक्त एक बेहद खतरनाक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है,जहां एक युवक ने महज स्टंट के शौक में अपनी जान ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल दिया।

फतेहपुर: नेशनल हाईवे पर मौत से खेलता स्टंटबाज युवक, कानून की भी नहीं है परवाह
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद से इस वक्त एक बेहद खतरनाक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है,जहां एक युवक ने महज स्टंट के शौक में अपनी जान ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल दिया।

यह सनसनीखेज मामला फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है, जहां बाइक सवार युवक ने हाईवे पर फर्राटा भरते हुए ऐसा स्टंट किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि युवक चलती बाइक पर लेटकर कई किलोमीटर तक बाइक दौड़ाता रहा।

तेज रफ्तार नेशनल हाईवे पर इस तरह की स्टंटबाजी किसी भी पल बड़े हादसे को दावत दे सकती थी, लेकिन युवक को न तो कानून का डर था और न ही अपनी जान की परवाह।यह खतरनाक स्टंट किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।