संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला नर्स का शव

सिकन्दरा राऊ थाना क्षेत्र के हंसपुर कचौरा की रहने वाली बबीना नामक एक महिला अलीगढ़ जिले के अकराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम थी।

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला नर्स का शव

हाथरस/जनमत। जनपद के सिकन्दरा राऊ थाना क्षेत्र के हंसपुर कचौरा की रहने वाली बबीना नामक एक महिला अलीगढ़ जिले के अकराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम थी। पैरों में चोट लगने के कारण वह सिकंदरा राऊ की भूतेश्वर कॉलोनी में रहकर फिजियोथैरेपिस्ट से अपना उपचार करा रही थी। गुरुवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव फंदे पर लटका मिला है। नर्स का शव फंदे पर लटका होने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदरा राऊ श्यामवीर सिंह और कोतवाली प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा महिला के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

REPORTED BY - HOMESH MISHRA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR