लखनऊ से जम्मू, जयपुर और भोपाल तक यात्रा होगी आसान, तीन वंदे भारत ट्रेनें शुरू, जानिए किराया

लखनऊ से जम्मू, जयपुर और भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब इन तीन शहरों के लोग आसानी से लखनऊ तक यात्रा कर सकेंगे, क्योंकि रेलवे ने इन मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों के संचालन से रोजाना करीब 3200 यात्रियों को फायदा होगा।

लखनऊ से जम्मू, जयपुर और भोपाल तक यात्रा होगी आसान, तीन वंदे भारत ट्रेनें शुरू, जानिए किराया

लखनऊ (जनमत):लखनऊ से जम्मू, जयपुर और भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब इन तीन शहरों के लोग आसानी से लखनऊ तक यात्रा कर सकेंगे, क्योंकि रेलवे ने इन मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों के संचालन से रोजाना करीब 3200 यात्रियों को फायदा होगा।

उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। जहां एक ओर कानपुर रूट पर 29 साल बाद गंगा पुल की मरम्मत हो रही है, वहीं गोरखपुर रेलवे ट्रैक की स्पीड को भी बढ़ाया जा रहा है। जहां पहले ट्रेनें 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं, अब वहां इसकी गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू और गोमती नगर से भोपाल-जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमती नगर से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड से निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। अगले तीन महीने में इन तीनों ट्रेनें सेवा में आ जाएंगी। लखनऊ से जम्मू तक वंदे भारत ट्रेन का किराया 1500 से 2000 रुपये तक हो सकता है, जबकि लखनऊ से जयपुर के लिए 1000 से 1500 रुपये और लखनऊ से भोपाल के लिए 1200 से 1500 रुपये के बीच किराया हो सकता है।

इससे पहले लखनऊ से कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। गोमती नगर से पटना, चारबाग से मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेनें उपलब्ध हैं, और लखनऊ जंक्शन से देहरादून के लिए भी यह ट्रेन चलती है।

Published By: Satish Kashyap