वेतन न मिलने से भड़के मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मुख्य अस्पताल गेट पर धरना-प्रदर्शन

हरदोई मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 480 कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने पर भारी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को सभी कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के मुख्य अस्पताल गेट पर सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की।

वेतन न मिलने से भड़के मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मुख्य अस्पताल गेट पर धरना-प्रदर्शन
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। हरदोई मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 480 कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने पर भारी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को सभी कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के मुख्य अस्पताल गेट पर सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दो माह से वेतन न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और परिवार के पालन-पोषण में गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएंगे।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने यह भी कहा कि अधिकारियों के पास बार-बार जाने के बावजूद उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। वहीं, जानकारी मिली है कि कई कर्मचारियों की नौकरी जाने का भी खतरा है, जिससे उनमें और अधिक असंतोष फैल गया है।

कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वयं वेतन भुगतान के निर्देश दे चुके हैं, इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस अचानक हुए धरना-प्रदर्शन से अस्पताल गेट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मरीजों को भी आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा।