व्हाट्सएप ने पुराने iPhones के लिए बंद किया सपोर्ट, 5 मई से नहीं चलेगा ऐप
व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। मेटा के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप जल्द ही कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स में काम करना बंद कर देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 मई से व्हाट्सएप iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे तीन पुराने मॉडल्स पर सपोर्ट बंद कर देगा।

Tech News:व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। मेटा के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप जल्द ही कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स में काम करना बंद कर देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 मई से व्हाट्सएप iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे तीन पुराने मॉडल्स पर सपोर्ट बंद कर देगा।
इन आईफोन मॉडल्स में iOS 15.1 से पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है, और अब व्हाट्सएप केवल iOS 15.1 या इससे ऊपर के वर्जन पर ही चलेगा। इसका सीधा असर उन यूजर्स पर पड़ेगा जो अब भी पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मेटा का कहना है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलते, जिससे ऐप्स के सुचारू संचालन में दिक्कत आती है। यही वजह है कि कंपनी हर साल सॉफ़्टवेयर का रिव्यू कर यह तय करती है कि किन डिवाइसेज से सपोर्ट हटाना है।
गौरतलब है कि सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं, बल्कि अन्य मेटा ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम और कुछ अन्य सर्विसेस जैसे स्पॉटिफाई भी भविष्य में इन पुराने फोन पर चलना बंद कर सकती हैं। अगर आप भी इन तीन आईफोन मॉडल्स में से किसी का उपयोग कर रहे हैं, तो समय रहते नया डिवाइस लेने की तैयारी करें।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दुनियाभर में व्हाट्सएप के 2 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, और यह ऐप सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है।