WhatsApp ला रहा AI-Generated Wallpaper फीचर, अब चैट्स के बैकग्राउंड बनेंगे आपकी कल्पना से

:WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए 'Chat Theme' सेक्शन पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स AI की सहायता से खुद के वॉलपेपर्स डिजाइन कर सकेंगे।

WhatsApp ला रहा AI-Generated Wallpaper फीचर, अब चैट्स के बैकग्राउंड बनेंगे आपकी कल्पना से
Published By: Satish Kashyap

Tech News:WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए 'Chat Theme' सेक्शन पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स AI की सहायता से खुद के वॉलपेपर्स डिजाइन कर सकेंगे। यूजर्स चाहें तो हर चैट के लिए एक अलग थीम सेट कर सकते हैं। इस फीचर में पहले से तैयार AI वॉलपेपर्स की एक गैलरी होगी, जिनमें से यूजर अपनी पसंद के अनुसार कोई भी बैकग्राउंड चुन सकेंगे।

अगर यूजर को मौजूद वॉलपेपर्स पसंद न आएं, तो वे AI को एक कस्टम प्रॉम्प्ट दे सकते हैं, जैसे "समुंदर का किनारा" या "पहाड़ी गाँव", और AI उस थीम के अनुसार शानदार वॉलपेपर्स तैयार कर देगा। इसमें यूजर्स को रंगों, स्टाइल और थीम पर पूरा नियंत्रण मिलेगा।

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो अपनी चैट्स में पर्सनल टच या क्रिएटिव आर्ट जोड़ना चाहते हैं। जैसे किसी फेस्टिवल ग्रुप, ट्रैवल प्लानिंग चैट या किसी खास मौके के लिए चैट बैकग्राउंड को खास लुक देना।

यह सुविधा कब तक आपके फोन में आएगी, यह जानने के लिए अपना WhatsApp अपडेट करते रहें और सेटिंग्स में ‘Chat Themes’ सेक्शन पर नजर रखें।