यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड में धमाका, पहले टेस्ट में जड़ा करियर का पांचवां शतक

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया।

यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड में धमाका, पहले टेस्ट में जड़ा करियर का पांचवां शतक
Published By: Satish Kashyap

Sports News:टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सेंचुरी लगा चुके हैं। यशस्वी की इस पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन 350 रन के आंकड़े को पार किया।

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में जायसवाल ने बताया कि टीम ने इस दौरे के लिए अच्छी तैयारी की थी और मैदान पर उतरकर खेलने में काफी आनंद आया। उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी करते समय काफी कुछ सीखने को मिला और मजा भी आया। केएल राहुल के साथ खेलना एक शानदार अनुभव रहा। वह काफी अनुभवी हैं और उनसे बातचीत कर मैं रन बनाने की रणनीति, साझेदारी और पारी को कैसे आगे बढ़ाना है, ये सब सीखता हूं।”

राहुल और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम को ठोस शुरुआत मिली। यशस्वी ने बताया कि दोनों ने इंडिया ए के साथ खेलते समय भी एक साथ अभ्यास किया था, इसलिए आपसी समझ बेहतर है।

उन्होंने अपनी मानसिकता पर बात करते हुए कहा, “मैं खुद को पर्याप्त समय देता हूं, शांत रहकर बल्लेबाजी करता हूं और ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने की कोशिश करता हूं। मेरा लक्ष्य होता है टीम को एक मजबूत शुरुआत देना और अगर सेट हो जाऊं तो अंत तक खेलने की कोशिश करता हूं।”

यशस्वी ने यह भी कहा कि वह हमेशा खुद को चुनौती देने और लगातार बेहतर करने की सोच रखते हैं। उन्होंने बताया, “मैंने खेल और मानसिक पक्ष पर ध्यान केंद्रित किया। फॉर्मेट से ज्यादा तैयारी मायने रखती है। ड्रेसिंग रूम का सकारात्मक माहौल और खुलकर खेलने की आज़ादी से आत्मविश्वास बढ़ता है। यह एक शानदार शुरुआत रही है और उम्मीद करता हूं कि हम इसे और आगे बढ़ाएं।”