वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी हुए ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के फैन, कहा- मैंने हाइलाइट्स ही… वो वाकई कमाल का है”
गॉर्डन ग्रीनिज ने ऋषभ पंत के हाइलाइट्स देखकर उनकी बैटिंग को "कमाल का" बताया, साथ ही विराट कोहली को पसंदीदा बल्लेबाज बताया।

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज और इतिहास के सबसे खतरनाक ओपनर्स में शुमार गॉर्डन ग्रीनिज ने हाल ही में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ग्रीनिज ने कहा कि वह भले ही अब ज्यादा लाइव मैच नहीं देखते, लेकिन हाइलाइट्स में पंत की बल्लेबाजी ने उन्हें हैरान कर दिया।
ग्रीनिज ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नामों का जिक्र किया – विराट कोहली और ऋषभ पंत। उन्होंने कहा, “विराट कोहली को देखा है, और पंत को भी… हालांकि सिर्फ हाइलाइट्स में, लेकिन जो देखा, वह वाकई शानदार था।”
ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी शैली अक्सर चर्चा का विषय रही है। इस पर ग्रीनिज ने कहा,
ग्रीनिज ने यह भी स्वीकार किया कि पंत जिस अंदाज़ में खेलते हैं, उसमें वह सहज महसूस करते हैं। उन्होंने एक दिलचस्प घटना याद करते हुए बताया कि
ग्रीनिज का मानना है कि पंत जैसे खिलाड़ी आम नहीं होते। उन्होंने कहा,
गॉर्डन ग्रीनिज ने विराट कोहली को भी अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कोहली अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। फिर भी उनके करियर और बैटिंग अप्रोच से ग्रीनिज खासे प्रभावित दिखे।