AUS vs SA: ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, तीन खिलाड़ी चोटिल; ये खिलाडी शामिल

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका। तीन खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर, मैथ्यू कुहनेमन और आरोन हार्डी स्क्वाड में शामिल।

AUS vs SA: ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, तीन खिलाड़ी चोटिल; ये खिलाडी शामिल
Published By- A.K. Mishra

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क/जनमत न्यूज़:- ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तीन खिलाड़ी – मैट शॉर्ट, मिच ओवन और लांस मॉरिस चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। इनकी जगह स्पिनर मैथ्‍यू कुहनेमन और ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अगस्‍त से वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मैच कैर्न्‍स में खेला जाएगा।

कौन-कौन खिलाड़ी हुए बाहर?

  • मैट शॉर्ट – वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान ट्रेनिंग में चोट, अब तक नहीं उबरे।

  • मिच ओवन – दूसरे T20 में हेलमेट पर गेंद लगने से कनकशन, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के 12 दिन के प्रोटोकॉल के कारण बाहर।

  • लांस मॉरिस – पीठ की चोट, आगे के टेस्‍ट के लिए पर्थ भेजा गया।

कौन-कौन नए खिलाड़ी शामिल हुए?

  • मैथ्‍यू कुहनेमन (स्पिनर) – क्‍वींसलैंड के खिलाड़ी।

  • आरोन हार्डी (ऑलराउंडर) – तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी दमदार।

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

  • 19 अगस्‍त – पहला वनडे, कैर्न्‍स

  • 22 अगस्‍त – दूसरा वनडे, मैके

  • 24 अगस्‍त – तीसरा वनडे, मैके

मिचेल मार्श (कप्‍तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्‍स कैरी, बेन ड्वारहुईस, नाथन ऐलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्‍यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जंपा।