गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में सामूहिक योग सत्र का नेतृत्व किया।

गोरखपुर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में सामूहिक योग सत्र का नेतृत्व किया। सुबह 6 बजे प्रारंभ हुए इस योग कार्यक्रम में करीब 1,500 नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और योग साधकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे। योग सत्र के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहाकि “योग हम सभी के लिए निरोग रहने का मंत्र है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का भी माध्यम है। योग भारत की ऋषि परंपरा का अभिन्न हिस्सा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इसे विश्व पटल पर पहचान मिली है। आज करीब 190 देश योग से जुड़ चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि “इच्छाओं की पूर्ति तभी संभव है जब शरीर स्वस्थ हो। योग के माध्यम से व्यक्ति स्वास्थ्य, चेतना और आत्मिक विकास की ओर बढ़ता है। यह लोककल्याण के साथ-साथ विश्व कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करता है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए हैं, जो आयुष मंत्रालय के मानकों के अनुरूप हैं। ये पार्क इस वर्ष की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य (Yoga for One Earth, One Health)" के अनुरूप योग को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं।