रायबरेली में 9 करोड़ का लोन घोटाला, 48 के खिलाफ FIR; बैंककर्मियों की भूमिका शक के घेरे में

उप्र के रायबरेली जनपद में बैंकिंग व्यवस्था को झकझोर देने वाला बड़ा मामला सामने आया है।

रायबरेली में 9 करोड़ का लोन घोटाला, 48 के खिलाफ FIR; बैंककर्मियों की भूमिका शक के घेरे में
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में बैंकिंग व्यवस्था को झकझोर देने वाला बड़ा मामला सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की मुख्य शाखा से जाली दस्तावेजों के सहारे करीब 9 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत कराए जाने का खुलासा हुआ है। मामले में मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर 48 आवेदकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले आवेदकों ने फर्जी कागजातों का इस्तेमाल कर लोन हासिल किया। इस पूरे प्रकरण में बैंककर्मियों की संभावित मिलीभगत की भी गहन जांच की जा रही है। दस्तावेजों की सत्यता, फाइल मूवमेंट और लोन स्वीकृति की प्रक्रिया जांच के दायरे में है।

पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों की भूमिका के साथ-साथ बैंक स्तर पर हुई लापरवाही या साजिश की परतें भी खोली जाएंगी। जल्द ही पूछताछ और गिरफ्तारियों की कार्रवाई तेज होने के संकेत हैं। यह मामला जिले में अब तक के सबसे बड़े लोन घोटालों में से एक माना जा रहा है।