फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बैंक कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशन में साइबर एवं दस्तावेज़ी अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।

फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बैंक कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। थाना डीह पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बैंक कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशन में साइबर एवं दस्तावेज़ी अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।

20 नवंबर को डीह पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग बैंक से जुड़े तकनीकी उपकरणों और ग्राहक डाटा का दुरुपयोग कर फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र सहित कई सरकारी दस्तावेज़ तैयार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की और मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनुज यादव, बैंक में आधार कार्य से जुड़ा कर्मचारी, अरविंद कुमार, निवासी पूरे कोलहू मजरे मऊ, शत्रुघ्न, निवासी गोपालपुर, थाना डीह के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके कब्जे से बैंक से जुड़े उपकरण, ग्राहक डाटा, फर्जी दस्तावेज़ और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। निकट भविष्य में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता को सतर्क करते हुए सलाह दी है कि किसी भी प्रकार की आईडी बनवाने या अपडेट कराने के लिए केवल अधिकृत केंद्रों का ही उपयोग करें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।