सूदखोरों की प्रताड़ना से त्रस्त व्यापारी ने पत्नी और मासूम बेटे संग की आत्महत्या

कोतवाली रोज़ा क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी निवासी हरियाणा हैंडलूम के मालिक गौरव ने पत्नी और तीन वर्षीय मासूम बेटे संग आत्महत्या कर ली।

सूदखोरों की प्रताड़ना से त्रस्त व्यापारी ने पत्नी और मासूम बेटे संग की आत्महत्या
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहाँपुर/जनमत न्यूज। जिले में घटित एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। कोतवाली रोज़ा क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी निवासी हरियाणा हैंडलूम के मालिक गौरव ने पत्नी और तीन वर्षीय मासूम बेटे संग आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गौरव लंबे समय से सूदखोरों की प्रताड़ना और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान थे।

पुलिस के अनुसार व्यापारी गौरव ने पहले अपने मासूम बेटे को जहर खिलाया, इसके बाद पत्नी संग स्वयं भी जहर निगल लिया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना स्थल पर तीनों की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिस्थितियों की गहन जाँच कराई। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जाँच में सूदखोरों द्वारा प्रताड़ना और धमकी की बातें सामने आई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जाँच पूर्ण होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

व्यापारी परिवार की असामयिक मौत से न केवल दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी बल्कि पूरे शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सूदखोरों पर तुरंत कार्रवाई हो और ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

यह हृदय विदारक घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि अवैध सूदखोरी और आर्थिक दबाव से जूझते लोग कब तक अपने जीवन से हाथ धोते रहेंगे। समाज और प्रशासन दोनों को मिलकर इस पर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।