चोर समझकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि गांव के कुछ दबंगों ने हरिओम को चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस बर्बर घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक की निर्मम पिटाई साफ दिखाई दे रही है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बीते 2 अक्टूबर को ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान फतेहपुर जिले के तरावती का पुरवा निवासी हरिओम के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि गांव के कुछ दबंगों ने हरिओम को चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस बर्बर घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक की निर्मम पिटाई साफ दिखाई दे रही है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और छापेमारी कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।