हरदोई में खेत की झाड़ियों में मिला चौकीदार का शव, हत्या की आशंका, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
हरदोई जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक चौकीदार का शव खेत की झाड़ियों में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है,

हरदोई/शाहाबाद/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक चौकीदार का शव खेत की झाड़ियों में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। मृतक एक सीमेंट ब्रिक्स बनाने वाले प्लांट पर चौकीदारी का काम करता था। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हूसेपुर गांव की है, जहां 65 वर्षीय तेजा नामक व्यक्ति प्लांट पर चौकीदार के रूप में कार्यरत था। शनिवार सुबह प्लांट के पास स्थित खेत की झाड़ियों में उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर शाहाबाद के क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, गांव में चर्चा है कि रात में प्लांट पर लगे मोटर को चुराने की नीयत से कुछ लोग पहुंचे थे, जिन्हें चौकीदार तेजा ने टोक दिया, इसी के बाद उनकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। हालांकि, पुलिस इस बिंदु के साथ-साथ अन्य सभी संभावनाओं की भी गहराई से जांच कर रही है।
सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन पुलिस साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई करने की बात कह रही है।