कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चार की जलकर मौत, एक गंभीर
टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थाना अकराबाद क्षेत्र के गोपी गांव के पास कार और कैंटर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस, उच्च अधिकारी और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार में एक महिला और बच्चा भी सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैंटर में सवार एक व्यक्ति भी जिंदा जल गया। एक राहगीर ने साहस दिखाकर कार की खिड़की से लटक रहे एक व्यक्ति को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
घटना पर पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मृतकों की पहचान के लिए वाहनों के चेसिस नंबर और टोल प्लाजा रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर सुचारू किया।

Janmat News 
