बेखौफ बदमाशों का तांडव, महिला को बंधक बनाकर लाखों के गहने व नकदी लूटी
बदमाश घर में घुसे और महिला से मारपीट करने के बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ-पैर बांध दिए। फिर चारपाई पर कसकर लपेट दिया। इसके बाद वे घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदा बाहीपुर गांव में सोमवार देर रात तीन बदमाशों ने महिला को निशाना बनाते हुए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, बदमाश घर में घुसे और महिला से मारपीट करने के बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ-पैर बांध दिए। फिर चारपाई पर कसकर लपेट दिया। इसके बाद वे घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
महिला का आरोप है कि बदमाशों ने बेखौफ होकर घर में घंटों तांडव मचाया और आराम से निकल भागे। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से किसी तरह महिला को छुड़ाया गया।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि गांव के बीचों-बीच हुई इस घटना ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त प्रभावी होती तो बदमाश इस तरह निर्भीक होकर लूट की वारदात अंजाम नहीं दे पाते।